पहाड़ जाने वाले यात्रियों को अब होगी दिककते, कल से नहीं चलेंगी रोडवेज और केमू बसों

ख़बर शेयर करे :

हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिनों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोकसभा चुनाव के लिए सरकारी वाहनों का अधिग्रहण किया गया है, जिसके चलते 16 अप्रैल से रोडवेज की 150 बसें, कुमाऊं मोटर गाड़ी नगर निगम (केएमओयू) की 340 बसें और करीब 400 प्राइवेट टैक्सियां पहाड़ी और मैदानी मार्गों पर नहीं चलेंगी।

इस स्थिति में यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। रविवार को भी रोडवेज और केएमओयू बस स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ देखी गई, जो बसों में सीट पाने की कोशिश कर रहे थे।

उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन के अनुसार, शनिवार को अलमोड़ा, रानीखेत और भवाली डिपो की करीब 94 बसें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी हैं। इसके कारण पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, जसपुर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और देहरादून रूटों पर बसों की संख्या कम करनी पड़ी है।

हल्द्वानी डिपो के वरिष्ठ अधिकारी एसएस बिष्ट ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के 9 डिपो से करीब 150 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए अधिग्रहीत की गई हैं, जिसमें उनके डिपो की 22 बसें भी शामिल हैं। उन्होंने यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने देने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!