माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने रजिस्ट्रेशन के बाद की पहली बैठक, व्यापारियों के हित में लिए गए कई निर्णय

ख़बर शेयर करे :

नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के पंजीकृत तथा सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद पहली कोर कमेटी की बैठक सोमवार को संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन की अध्यक्षता में बोट हाउस क्लब नैनीताल में संपन्न हुई।

    इस कार्यकारिणी बैठक में कुछ अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। संयोजक पुनीत टंडन ने बताया कि कोर कमेटी के साथ ही इस खुशी के मौके पर सभी व्यापारी सदस्यों का आठ लाख रुपए का समूह जीवन बीमा के अन्तर्गत जीवन बीमा किया जाना सुनिश्चित किया गया और यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इस समूह जीवन बीमा के लिए किसी भी व्यापारी सदस्य से कोई वार्षिक शुल्क अथवा प्रीमियम नहीं लिया जाएगा तथा व्यापार मंडल खुद के ही कोष से इसका निर्वाह करने के लिए प्रयत्नशील रहेगा।

    साथ ही व्यापार मंडल की आर्थिक मजबूती के लिए सदस्यता शुल्क संगठन के पंजीकृत होने की तिथि से नियमित रूप से लिये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। यह प्रस्ताव केवल 21 कोर कमेटी सदस्यों के लिए स्वेच्छानुसार ही प्रस्तावित है और साधारण सदस्यता शुल्क 100 रुपए प्रतिमाह रहेगा।

    बताया कि वित्त वर्ष 23-24 का लेखा जोखा, आय व्यय का विस्तृत ब्योरा सर्वसम्मति से पारित किया गया, कोर कमेटी की ओर से वर्तमान प्रबंध समिति के व्यापार मंडल के विभिन्न कार्यों को संभाले जाने के प्रति वर्तमान प्रबंध समिति पर संपूर्ण विश्वास प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, आपसी गलतफहमियों के कारण दो कोर कमेटी के सदस्यों ने दिया गया अपना इस्तीफा स्वेच्छा से वापस लिया साथ ही सभी व्यापारियों को एक मंच पर जोड़ने का भरसक प्रयास किए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।

    पुनीत टंडन ने बताया कि नैनीताल की व्यापारिक तथा आर्थिक विकास से जुड़ी परेशानियां तथा हालत आम शहरों की व्यापारिक दिक्कतों से अलग रहती है इसीलिए मां नयना देवी व्यापार मंडल इन सभी बातों को प्रशासन के सम्मुख उठाता रहा है और अब संगठन के रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद और मजबूती के साथ शासन प्रशासन तथा जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार के सम्मुख भी रखने का प्रयास करेगा।

    इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन, श्याम टंडन, जुनैद, विश्वदीप टंडन, आशीष, देव कंसल, पवन, गिरीश, सुमित खन्ना, अमरप्रीत सिंह ओबरॉय, तरुण कांडपाल, विकास जयसवाल, शिव शंकर मौजूद रहे।

    error: Content is protected !!