हल्द्वानी: बीती रात बनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित झुकी बस्ती में भीषण आग लग गई। इस विनाशकारी आग ने दो दर्जन से अधिक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे क्रॉसिंग के निकट चिराग अली शाह दरगाह के पास से यह आग शुरू हुई और आसपास की झुग्गियों तक फैल गई। गवाहों के मुताबिक, पल भर में ही स्थिति बेहद भयावह हो गई और कई झुग्गियां राख का ढेर बन गईं।
हल्द्वानी फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन दस्ते के अलावा हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे।
अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। हालांकि, हल्द्वानी अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि समय रहते गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और स्थिति पर काबू पाया गया।
इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन झुग्गी वासियों के सभी सामान जल कर राख हो गए हैं। जिला प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आसपास की अन्य झुग्गियों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ी आपदा हो सकती थी।
घटनास्थल से मिले दृश्य झुग्गियों के राख के ढेरों और उठते धुएं के साथ बेहद दर्दनाक हैं। स्थानीय लोग अग्निशमन विभाग की तत्पर कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं, जिसके कारण जान और माल का नुकसान बचा।