लालकुआं स्टेशन…रानीखेत एक्सप्रेस…और जूते, चप्पल, बेल्ट, ईंट से हो गई जबरदस्त मारपीट…

लालकुआं स्टेशन…रानीखेत एक्सप्रेस…और जूते, चप्पल, बेल्ट, ईंट से हो गई जबरदस्त मारपीट…
ख़बर शेयर करे :

लालकुआं रेलवे स्टेशन मे हुई एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया। रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में तीन युवतियों को बैठाने के लिए आए संजयनगर हाथीखाना के लोगों और महिला कोच में पहले से बैठे पुरुषों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जूते, चप्पल, बेल्ट और पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

इस झगड़े में आधा दर्जन से अधिक युवक और युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्लेटफॉर्म पर भगदड़ मच गई और जीआरपी पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इतनी तेज गति से यह घटना घटी कि अन्य यात्री और रेलकर्मी समझ भी नहीं पाए क्या हो रहा है। घटना में कुछ युवकों के कपड़े पूरी तरह फट गए और एक युवती बेहोश होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी।

पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रेलगाड़ी स्टेशन से निकल चुकी थी, इसलिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। यह पूरी घटना सिर्फ 5 मिनट में घटी, लेकिन इसका असर काफी भयानक था।