नैनीताल | उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जंगलों में लगी आग एक बार फिर बेकाबू होती जा रही है। मंगलवार को नैनीताल स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम के आसपास के जंगलों में भीषण आग लग गई। इस आग ने अब तक कई हेक्टेयर जंगल को राख कर दिया है और धीरे-धीरे यह आग कैंची धाम मंदिर की ओर बढ़ती जा रही है।
वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद वनाग्नि की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रोजाना एक के बाद एक जंगल आग की चपेट में आकर राख में तब्दील हो रहे हैं। मंगलवार को कैंची धाम से सटे जंगल में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते कैंची मंदिर की तरफ आग बढ़ने लगी। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी।
स्थानीय निवासियों के बीच डर का माहौल है क्योंकि 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचने वाले हैं। वही आग मंदिर के किनारे तक आ पहुंची।
जंगल की आग ने क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के खतरे को भी बढ़ा दिया है। धुएं के बादल आसमान में छाए हुए हैं और वायु गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। पर्यावरणविद् इस घटना को चिंता का विषय बता रहे हैं।