CM Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें उन्होंने युवाओं के भविष्य को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जो भी उनके सपनों के साथ खिलवाड़ करेगा उन्हें किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। कुछ लोग सीबीआई जांच और युवाओं के आगे झुकने की बात कर रहे है। उनपर सीएम धामी ने कहा कि वो युवाओं के लिए सिर झुका भई सकते है और सिर कटा भी सकते है।
युवाओं के लिए बोले CM Dhami, कहा- ‘सिर झुका भी सकता हूं तो सिर कटा भी सकता हूं…’
UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में नकल मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूके ध्यानी की अध्यक्षता में एसआईटी जांच का फैसला लिया गया। इस मुद्दे में युवाओं को ढाल बनाकर राजनीति करने का प्रयास किया गया। नकल माफियाओं को रोकने और भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है।

नकल विरोधी कानून के चलते युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
नकल विरोधी कानून के चलते ही बीते चार सालों में प्रदेश के 25 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। तो वहीं 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल भेजा गया। लैंड जिहाद पर कार्रवाई करते हुए नौ हजार एकड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन को मुक्त किया गया। 250 अवैध मदरसों को सील और 500 से ज्यादा अवैध निर्माण को हटाया गया।
उत्तराखंड बनेगा एडवेंचर टूरिज्म हब!
आगे उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश को देश और वर्ल्ड का एडवेंचर टूरिज्म हब बनाया जाएगा। जिसके लिए ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी एजवेंचर एक्टिविटिज को बढ़ावा देने के लिए अनेकों परियोजनाए लाई जाएंगी।
