हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में 172 करोड़ रुपये की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल और सांसद अजय भट्ट सहित कई विधायक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध परियोजना से प्रभावितों को अनुमन्य मुआवजा राशि का वितरण किया और सिटी फॉरेस्ट का शुभारंभ किया। इसके साथ ही कैंसर हॉस्पिटल और मिनी स्टेडियम का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। यह बांध 2050 तक हल्द्वानी के पेयजल और तराई भाबर क्षेत्र की सिंचाई की समस्या को पूरी तरह हल करेगा। उन्होंने परियोजना के लिए भूमि देने वाले प्रभावितों का आभार जताते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य को अग्रणी बनाने का प्रयास जारी रहेगा।