नैनीताल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया स्मरण कार्यक्रम

ख़बर शेयर करे :

नैनीताल, 23 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंडल नैनीताल ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। नैनीताल क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता आर्या और मुख्य वक्ता अरविंद सिंह पडियार ने शिरकत की। मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि संचालन मोहन सिंह नेगी ने किया।

गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के विचारों और योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी द्वारा दिया गया “एक देश, एक विधान, एक प्रधान, एक निशान” का विचार आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं जैसे दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिए गए मानवता और अंत्योदय के विचारों को भी पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए।

कार्यक्रम के बाद डॉ. मुखर्जी की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!