मां नैना देवी मंदिर में रील बनाने पर लगा प्रतिबंध, मंदिर प्रबंधन ने जारी किए दिशा निर्देश।

ख़बर शेयर करे :

नैनीताल। देश के 51 शक्तिपीठों में शुमार मां नैना देवी मंदिर में अब रील बनाने पर अब पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने निर्देश जारी करते हुए मंदिर परिसर में रील बनाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही मंदिर परिसर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को मर्यादित वस्त्रों में ही प्रवेश करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि हाल ही में एक महिला का फिल्मी गाने में बनाई गई रील वायरल होने के बाद लोगों ने उस पर आपत्ति जताई थी। जिस पर मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए महिला पर कार्यवाही करने की बात कही थी जिसके बाद महिला ने मंदिर में आकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांगी। जिस पर मंदिर प्रशासन ने कार्यवाही की बात वापस ले ली।

मां नैना देवी अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि महिला की ओर से बनाई गई रील से भक्तों की आस्था आहत हुई। जिसको लेकर पहले मंदिर प्रशासन ने महिला के ऊपर मुकदमा करने की सोची थी लेकिन जब महिला ने मंदिर में आकर खुद अपनी गलती स्वीकार की तो महिला को माफ कर दिया गया। साथ ही अब मंदिर परिसर में पूर्णतया वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।अगर मंदिर परिसर में कोई भी व्यक्ति वीडियो या फोटोग्राफी करते पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि मंदिर की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।

error: Content is protected !!