उत्तराखंड के नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में लगी भीषण जंगल की आग पर काबू पाने के लिए सरकार ने एयरफोर्स के एमआई-17 हेलीकॉप्टर को लगाया है। शनिवार सुबह से शुरू हुए इस मिशन में हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरा और पाइंस क्षेत्र में आग बुझाने की कोशिश की।
आग इतनी भयानक है कि वन विभाग और दमकल विभाग के अलावा सेना के जवानों को भी इस पर काबू पाने के लिए लगाया गया है। मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की गहन मंत्रणा के बाद यह निर्णय लिया गया कि आग पर नियंत्रण पाने के लिए एयरफोर्स हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी।
शुक्रवार शाम एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर नैनीताल पहुंचा। शनिवार सुबह लगभग 7 बजे हवा और पानी की व्यवस्था देखने के बाद हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से बकेट में पानी भरा और आग बुझाने के मिशन पर निकल गया।
नैनीताल से लगे पाइंस, भूमियाधार, ज्युलिकोट, नारायणनगर, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी हुई है। इस साल बरसात कम होने के कारण सूखे जंगल कई जगहों पर जल रहे हैं।
इससे पहले भी 2019 और 2021 के फायर सीजन में अनियंत्रित आग पर काबू पाने के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुलाया गया था।
अधिकारियों का कहना है कि हवा से पानी छिड़कने से आग पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य कदम भी उठाए जाएंगे।