एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने जीता अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने जीता अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब
ख़बर शेयर करे :

हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में रविवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल छह महाविद्यालयों के 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

पुरुष वर्ग में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि डीएसबी कैंपस नैनीताल की टीम उपविजेता रही।
महिला वर्ग में भी एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की खिलाड़ी बाजी मारने में सफल रहीं। चंद्रावती तिवारी गर्ल्स पीजी कॉलेज काशीपुर की टीम उपविजेता रही।

महिला विजेता टीम में उन्नति सक्सेना, चांदिनी, हरिशिता, चित्रांक्षा, और सौम्या यादव शामिल थीं। वहीं पुरुष विजेता टीम में आशीष रौतेला, क्षितिज आज़ाद, विकास, मयान, और सायम ने शानदार प्रदर्शन किया।

दोनों विजेता टीमों को एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के कोच हिमांशु वैश्य ने प्रशिक्षित किया। उनकी मेहनत, रणनीति और मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और कॉलेज का नाम रोशन किया।

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की पुरुष और महिला दोनों टीमों का चयन अब नॉर्थ ज़ोन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो जल्द ही पंजाब में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनीषा तिवारी और डॉ. विपिन चौबे मौजूद रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग की रजत जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर कुमाऊं विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार, प्राचार्य प्रो. नवीन भगत, सचिव डॉ. सत्यनन्दन भगत, डॉ. आलोक पांडे, प्रो. अंजली पुनेरा, डॉ. सुनीता बिष्ट, डॉ. भावना जोशी सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।