मौसम ने बदली चाल!, देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 8 अक्टूबर तक ऐसा ही रहेगा हाल

ख़बर शेयर करे :

Uttarakhand Weather Update 3 October News: उत्तराखंड में मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में बादल जमकर बरस रहे हैं। एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो रहा है। आज के लिए भी मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देहरादून समेत कई जिलों में झमाझम बारिश Uttarakhand Weather Update 3 October News

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज यानी तीन अक्टूबर को देहरादून के साथ-साथ नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए IMD ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

ओले गिरने और बिजली कड़कने का खतरा Dehradun Weather Today

बताते चलें कि मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रूद्र प्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में झमाझम बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान कई इलाकों में ओले गिरने और बिजली के कड़कने का भी खतरा बना रहेगा। जिसके चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। .

आने वाले दिनों में ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल

बताते चलेंक कि आने वाले दिनों में मौसम का यही हाल रहने वाला है। उत्तराखंड में पांच से आठ अक्टूबर तक तेज दौर की बारिश हो सकती है। तो वहीं छह और सात अक्टूबर को राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि इसके बाद प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है।