सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली से मंगलवार शाम सचिवालय में संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सचिव को जल्द परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग की।
छात्र संघ ने मुख्यमंत्री सचिव को सौंपा ज्ञापन
इशांत रौथाण के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री सचिव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें UKSSSC की हाल ही में आयोजित परीक्षा को पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलमुक्त बताया। ज्ञापन में बताया गया कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद कुछ चुनिंदा लोगों के पास प्रश्नपत्र की तस्वीरें मिली थीं, जिसे लेकर भ्रामक माहौल बनाया जा रहा है।

परीक्षा के दौरान नहीं हुई है गड़बड़ी: छात्र संघ
छात्रों ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई और आयोग पर उनका पूरा भरोसा है। छात्रों ने अनुरोध किया कि परीक्षा को निरस्त न किया जाए और परिणाम जल्द जारी किए जाएं, ताकि उनकी मेहनत और भविष्य सुरक्षित रह सके। सचिव मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक मामले पर सामने आया सीएम धामी का बयान, कह दी ये बड़ी बात
