Uttarakhand Weather: आज भी भारी बारिश से राहत नहीं! IMD ने जारी की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट

ख़बर शेयर करे :

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में भारी बारिश से आज भी राहत नहीं है। पर्वतीय जिलों में अभी भी भारी बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Uttarakhand Weather News: मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

आज यानी शुक्रवार को भी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग की तरफ से आज भी देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले मेंभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीती रात से ही देहरादून में भी बारिश हो रही है। तो वहीं आज सुबह तड़के से राजधानी में तेज बारिश का दौर देखने को मिला। जिसके बाद अब जाकर थोड़ी धूप खिली है।

24 सितंबर तक यहीं रहेगा हाल

तो वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट है। आने वाले दिनों में भी लोगों को बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। 24 सितंबर तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।