भीषण बस हादसे से दहला उत्तराखण्ड : 36 लोगों की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करे :

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

जानकारी के अनुसार 40 सीटर बस में 55 से अधिक यात्री सवार थे। बस गीत जागीर नदी के किनारे गिरी, जिससे कुछ यात्री स्वयं बस से बाहर निकल आए, जबकि कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल यात्रियों ने ही इस घटना की सूचना अन्य लोगों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

इस गंभीर हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं।

आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही वास्तविक क्षति का पता चल पाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह दुर्घटना उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के गंभीर मुद्दे को एक बार फिर सामने लाई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए और पहाड़ी मार्गों पर यात्री वाहनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

error: Content is protected !!