हल्द्वानी – दीपावली से पूर्व, प्रशासन ने मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए तेजी से सड़क चौड़ीकरण अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय निवासियों और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इस अभियान का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा ने किया, जबकि शहर कोतवाल राजेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय डीएम नैनीताल के निर्देश पर लिया गया था ताकि दीपावली से पहले सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि बिजली के कुछ पोलों को शिफ्ट करना बाकी है और बचे हुए अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है।
आज की कार्रवाई में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को सफलतापूर्वक हटा दिया। उन्होंने बताया कि रोडवेज से मंगल पड़ाव के बीच सरकारी संपत्ति को 12 मीटर तक पीछे किया गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि दुकानदारों को तीन महीने से लगातार समय दिया जा रहा था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण सड़क चौड़ीकरण का कार्य बाधित हो रहा था। इसी कारण लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भवनों के अगले हिस्से को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इस अभियान से प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा।