लेमैक्स फुटबॉल क्लब ने जीती लैंडो लीग फुटबाल प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करे :

नैनीताल में आयोजित लैंडो लीग फुटबाल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को एक रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। डीएसए मैदान में खेले गए इस फाइनल मैच में लेमैक्स फुटबॉल क्लब ने फास्ट अयार पाटा को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मैच के बाद एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नैनीताल बैंक के चेयरमैन डॉक्टर दीप पंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने विजेता टीम लेमैक्स फुटबॉल क्लब को ट्रॉफी प्रदान की और उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें डीएसए के महासचिव अनिल गड़िया, प्रोफेसर डीएस बिष्ट, बिशन सिंह मेहत, भुवन बिष्ट, हरीश जोशी, पवन सिंह, संतोष साह आदि शामिल थे

यह टूर्नामेंट स्थानीय फुटबॉल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा। लेमैक्स फुटबॉल क्लब की जीत ने उनकी कड़ी मेहनत और टीम के प्रयासों को प्रदर्शित किया।

प्रतियोगिता के सफल समापन ने नैनीताल में फुटबॉल के विकास और लोकप्रियता में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों और समर्थकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

error: Content is protected !!