नैनीताल | 21 जून 2024: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनीताल के नर्सिंग कॉलेज में एक विशेष सहज योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहज योग परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज की लगभग 100 छात्राओं और समस्त शिक्षण स्टाफ ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सहज योग विधि द्वारा सामूहिक आत्म साक्षात्कार का अनुभव कराया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों को गहन शांति और परम चैतन्य की अनुभूति प्राप्त हुई।
सहज योग प्रशिक्षक कर्नल श्री वी.के. तिवारी ने बताया कि परम पूज्य श्री माताजी श्रीमती निर्मला देवी जी ने 1970 में सहज योग की शुरुआत की थी। आज यह विश्व के 150 से अधिक देशों में लोकप्रिय है। उन्होंने कहा, “सकारात्मक सोच के लिए सहज योग ध्यान बहुत कारगर है। यह एक सरल विधि है, जिसे प्रतिदिन सुबह और शाम अपनाने से व्यक्ति स्वस्थ और खुशहाल जीवन पा सकता है।”
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र जी, डॉक्टर वी.के. मिश्रा, श्रीमती तृप्ति तिवारी, श्रीमती राधा, श्री जगदीश बिष्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए, युवा पीढ़ी में योग और ध्यान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा।