किशोरी से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता; आरोपी के बारे में जानने के बाद घरवालों के पैरों तले खिसकी जमीन

ख़बर शेयर करे :

नाबालिग किशोरी को पड़ोस में रहने वाला एक युवक डरा-धमकाकर बनाया हवस का शिकार

पेट दर्द होने पर स्वजन किशोरी को ले गए अस्पताल ,चार माह की गर्भवती निकली किशोरी

देहरादून।  शहर कोतवाली क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोस में रहने वाला एक युवक डरा-धमकाकर हवस का शिकार बनाता रहा।

पेट दर्द होने पर स्वजन किशोरी को अस्पताल ले गए तो उसके चार माह की गर्भवती होने का पता चला।

जिसके बाद किशोरी ने स्वजन को पड़ोसी युवक की करतूत बताई। स्वजन की शिकायत पर शहर कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चार माह की गर्भवती निकली किशोरी

शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी है। जिसमें कहा कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को बीते 20 मार्च की रात अचानक पेट में दर्द उठा।

स्वजन तत्काल उसे दून अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच की, जिसमें किशोरी के चार माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

पूछताछ में किशोरी ने स्वजन को बताया कि घर के ऊपर वाली मंजिल में चंदन नाम का युवक रहता है। जो कि पिछले कई माह से डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।

किसी को यह बात बताने पर उसने जान से मारने की धमकी दी थी। स्वजन ने पुलिस से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पड़ोसी ने तीन वर्ष की मासूम के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास

देहरादून। एक अधेड़ ने मानवता को शर्मसार करने वाली करतूत की। नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में व्यक्ति पर पड़ोसी महिला ने तीन वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शिकायत के अनुसार, बीते 24 मार्च को बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी।

इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति बहला-फुसलाकर बच्ची को अपने घर ले गया। कुछ देर बाद स्वजन बच्ची की तलाश करने लगे और पड़ोसी के घर गए तो मासूम आरोपित के कमरे में थी।

स्वजन बच्ची को अपने साथ ले गए, तो कुछ देर बार आरोपित उनके घर आया, जिसे देख बच्ची रोने लगी और स्वजन के पूछने पर आरोपित के उसके साथ गंदी हरकत करने की बात बताई। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।