बारिश का कहर: रामनगर-रानीखेत मार्ग पर टूटा पुल, सैकड़ों यात्री फंसे

Ramnagar Ranikhet Paniyali Pul Collapse
ख़बर शेयर करे :

Ramnagar News | उत्तराखंड में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है। रामनगर से रानीखेत जाने वाले मार्ग पर स्थित पन्याली पुल आज सुबह भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। (Ramnagar Ranikhet Paniyali Pul Collapse)

मोहान गांव के पास स्थित यह पुल पिछले कुछ दिनों से खतरे में था। लगातार बारिश के कारण पुल में दरारें आ गई थीं और यह टेढ़ा हो गया था। आज सुबह नदी के तेज़ बहाव ने पुल को पूरी तरह से तोड़ दिया।

इस घटना के बाद रामनगर और रानीखेत के बीच सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। कई वाहन पुल के दोनों ओर फंस गए हैं। स्थानीय प्रशासन राहगीरों और फंसे हुए लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था में जुटा है।

यह घटना उत्तराखंड में मानसून के दौरान होने वाली तबाही का एक और उदाहरण है। प्रशासन से अपील की जा रही है कि वह जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू करे।

error: Content is protected !!