भीमताल : ओखलढूंगा में अराजक तत्वों की खुलेआम दबंगई ! पुलिस के सामने युवक की पिटाई; 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करे :

भीमताल। 21 अप्रैल को ओखलढूंगा बाजार के समीप कुछ युवकों ने दबंगई का प्रदर्शन किया। आरोप है कि इन युवकों ने कार चालक को पीछा कर उसकी पिटाई की और पर्स भी छीन लिया। 

यह घटना पुलिस जवानों के सामने हुई, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे। हालांकि, जैसे ही नजदीकी पुलिस चौकी से जवान पहुंचे, हमलावर मौके से फरार हो गए।

खन्स्यू थाना क्षेत्र के अघौड़ा गांव निवासी पूरन सिंह मेहरा किसी काम से काठगोदाम की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ओखलढूंगा बाजार के समीप बाइक सवार दो युवकों से उनका विवाद हुआ।

जिनके नशे में होने का आरोप है। विवाद बढ़ने पर पूरन सिंह अपनी गाड़ी आगे बढ़ाकर निकल गए, लेकिन युवकों ने अपनी पिकअप गाड़ी से उनका पीछा किया और आगे जाकर उन्हें रोककर बुरी तरह पीटा।

तहरीर के अनुसार, घटनास्थल पर कुछ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वे कुछ नहीं बोले। बाद में पुलिस चौकी से सिपाही आने पर हमलावर युवक मौके से भाग गए।

पूरन सिंह ने उपचार कराने के बाद  काठगोदाम थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

आरोपियों में काठगोदाम के रौशिल निवासी रोहित चिलवाल, रोहित सम्मल, लूगड़ थाना खन्स्यू के तारा मेहता, बड़ैत निवासी गौरव सम्मल, पस्तोला निवासी तारा मेहता और ओखलढूंगा थाना के विनोद सिंह सम्मल पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।

error: Content is protected !!