अल्मोड़ा : उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन अल्मोड़ा ने आन‌लाइन उपस्थिति का किया विरोध

ख़बर शेयर करे :

अल्मोड़ा।  उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा  एक मावश्यक बैटक जिलाध्यक्ष किशोर जोशी की अध्यक्षता में आहूत की।

जगदीश भारी ने की बैठक में आन‌लाइन उपस्थिति का विरोध किया गया जिसने अध्यक्ष/मंगी। कोषाध्यक्ष वरिष्ट उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने

एकस्बर में कहा कि शिक्षको के पास विभागीय एड्रॉयड फोन उपलब्ध नहीं है विद्यालयों में नेटवर्क की सुविधाएँ उपलब्ध नहीं है। शिक्षक पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे है तथा इस प्रकार के विभागीय भादेशों से समाज में शिक्षकों की छवि धूमिल रही विभाग को लगता है कि जिया आनलाईन उपस्थिति र जरूरी है तो विभाग प्रत्येक विद्यालय को वाई फाई से जाडे साथ ही प्रत्येका शिक्षक को विभागीय फोन/ सिम एवं प्रत्येक माह फोन भल्ला उपलब्ध करायें, विभाग एक और से एसे आदेश निर्गत कर रहा है ।

जिससे शिक्षकों की छवि कर शिक्षकों की छवि पर दाग लगाने का प्रर्यास कर रहा है, वही अपनी छवि को बचाने का प्रयास कर रहा है, क्योंकि मई माह आ गया एवं विभाग द्वारा मासिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है।

दुर्भाग्य का विषय है कि वर्तमान तक छात्र/छात्राओं की पुस्तके उपलब्ध नंही करायी गयी है।

आनलाईन उपस्थिति के समबंध में जिला कधिकारिकी ने अपना विरोध जताते हुए कहा है कि बिना रिचार्ज/वाई फाई सुविधा।

एन्ड्रायड फोन आदि के उपलब्ध कराये बिना शिक्षको पर आनलाईन उपस्थिति का दबाव बनाया गया तो सगठन इसका पुरजोर विरोध करेगा।

error: Content is protected !!