देवभूमि की बदलती आबादी पर CM का सख्त रुख, बोले बिना दस्तावेज बसाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करे :

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड की बदलती डेमोग्राफी पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।

फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ हो एक्शन: CM

सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन और बिना दस्तावेज के लोगों को बसाने में सम्मिलित पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जा चुके है।

गृह विभाग को एप बनाने के दिए निर्देश

बता दें कि हाल ही में धामी सरकार ने डेमोग्राफी चेंज की समस्या को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी की है। सीएम धामी ने सत्यापन प्रक्रिया के लिए गृह विभाग को एप बनाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक एप का ट्रायल का काम चल रहा है। इसी माह के अंत तक ये पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा.

पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के दिए निर्देश

देवभूमि उत्तराखंड में डेमोग्राफी चेंज जैसे मुद्दों पर गंभीर रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह विभाग को पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में काम करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने उत्तराखंड की डेमोग्राफी को लेकर दिया बड़ा बयान, अब तेजी से चलेगा सत्यापन अभियान