Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में आज भी बरसेंगे बादल

ख़बर शेयर करे :

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का दौर लौट आया है। बीते दो दिनों से देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में देर रात तो कहीं दिन में बादल बरसे है। सोमवार और मंगलवार को देहरादून में झमाझम बारिश देखने को मिली है। तो वहीं आज भी मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून

देहरादून में बीते कुछ दिनों से चटख धूप देखने को मिली थी। जिससे उमसभरी गर्मी देखने को मिली। जिसके बाद बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है। लेकिन इस बारिश के चलते जलभराव हुआ जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

इन जिलों में आज भी बरसेंगे बादल

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज बुधवार को भी नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तो वहीं बौछारें के साथ गर्जन भी देखी जा सकती है। तो वहीं बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

देहरादून में आज का मौसम (Dehradun Weather Today)

देहरादून के मौसम को देखा जाए तो आज देहरादून में आसमान मुख्यत साफ़ रहेगा। लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में शाम तक गर्जन और हल्की से मध्यम दौर की बारिश होने के आसार है।