UKSSSC पेपर लीक प्रकरण की होगी CBI जांच, CM ने युवाओं के बीच धरनास्थल पर पहुंचकर किया ऐलान

ख़बर शेयर करे :

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री धामी ने धरनास्थल पहुंचकर युवाओं से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने UKSSSC पेपर लीक प्रकरण की जांच CBI को सौंपने की स्वीकृति दी।

बेरोजगार युवाओं के बीच धरनास्थल पर पहुंचे सीएम धामी

सीएम ने युवाओं का पक्ष सुनने के बाद कहा कि युवा इस त्योहारी सीजन में इतनी गर्मी के बीच आंदोलन कर रहे हैं, इससे खुद उन्हें भी अच्छा नहीं लग रहा है। सीएम ने कहा कि सरकार का एक ही संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। विगत चार साल में सरकार ने इसी संकल्प के अनुसार काम किया है।

बिना जानकारी दिए युवाओं के बीच धरनास्थल पर पहुंचे CM

21 सितम्बर को हुए UKSSSC पेपर लीक प्रकरण के बाद से ही उत्तराखंड के युवाओं में आक्रोश था। प्रदेशभर में युवा बेरोजगार संघ के नेतृत्व में धरने पर बैठे हुए थे। सोमवार को सीएम धामी बिना जानकारी दिए आंदोलनकारी युवाओं के बीच धरनास्थल पर पहुंचे।

UKSSSC पेपर लीक प्रकरण की होगी CBI जांच

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धरना स्थल पर पहुंचकर युवाओं से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि छात्रों की मांग के अनुरूप, वह यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंप रहे हैं।

मुक़दमे होंगे वापस: CM

सीबीआई (CBI) जांच की संस्तुति के साथ-साथ मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आंदोलन के दौरान यदि युवाओं पर कहीं कोई मुकदमें दर्ज हुए हैं, तो उन्हें वापस लिया जाएगा। सीएम ने इस संबंध में युवाओं से ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक: CBI जांच करवाने को तैयार हुई धामी सरकार!, सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात