Sonprayag Kedarnath Ropeway Project: एक और प्रोजेक्ट अदाणी(Adani Group) की झोली में आ गया है। केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का टेंडर अदाणी ग्रुप को मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल Kedarnath Ropeway Project सोनप्रयान से केदारनाथ के बीच करीब 13 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण का है।
इसका टेंडर अदणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) को मिला है। इसको लेकर नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड(NHLML) ने लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया। छह साल में 4081 करोड़ के निवेश से रोपवे का निर्माण पूरा होगा।

Sonprayag Kedarnath Ropeway Project: अदाणी को मिला केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का टेंडर
29 साल तक अदाणी समूह परियोजना का संचालन करेगी। पीएम मोदी ने 21 अक्टूबर 2022 को केदारनाथ पहुंचकर इस रोपवे का शिलान्यास किया था। 20 अप्रैल को प्रोजेक्ट की फाइनेंशियल बिड खोली गई थी। तो वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने अगस्त में इसे मंजूरी दी।
ये भी पढ़ें:- Dehradun to Saharanpur Train: देहरादून से सहारनपुर के बीच दौड़ेगी सीधी ट्रेन! दिल्ली की दूरी होगी कम
36 मिनट में पूरा होगा नौ घटें का सफर
आपको बता दें कि इस रोपवे के बनने के बाद यात्रा का टाइम घट जाएगा। 13 किलोमीटर का लंबा सफर जो करीब 9 घंटे में पूरा होता है वो केवल 36 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। जैसा कि आप जानते हि होंगे कि केदारनाथ पहुंचने के लिए 16 किलोमीटर के कठिन चढ़ाई, घोड़े, पालकी व हेलीकाप्टर का सहारा लेना पड़ता है। तो वहीं मंदिर जाने के लिए सोनप्रयाग तक ही सड़क मार्ग से पहुंचा जाता हैं।
ये भी पढ़ें:- ऋषिकेश टू कर्णप्रयाग…तय समय से पहले देश की सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार- Rishikesh Karnprayag Rail Tunnel
4,081 करोड़ की लागत में बनेगा रोपवे प्रोजेक्ट kedarnath ropeway project budget
ऐसे में इस यात्रा को आसान बनाने के लिए मार्च में केंद्र सरकार की तरफ से पीपीपी मोड में रोपवे प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर हामी भरी गई थी। बता दें कि ये रोपवे प्रोजेक्ट 4,081 करोड़ (kedarnath ropeway project budget) की लागत में बनेगा।
kedarnath ropeway project start date
खबरों की माने तो अगले महीने अक्टूबर 2025 से(kedarnath ropeway project start date) ये रोपवे प्रोजेक्ट स्टार्ट हो जाएगा। रुपये है। नेशनल हाइवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड की तरफ से राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम-पर्वतमाला परियोजना के तहत ये रोपवे बनाया जाएगा। एक तरफ (दिशा) में रोपवे एक घंटे में 1,800 यात्रियों को ले जा सकेगा।
