बड़ी खबर: हल्द्वानी में मुख्य हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित

ख़बर शेयर करे :

हल्द्वानी,। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी शहर के जीरो जोन मार्गों को तिपहिया वाहनों के संचालन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। इसके तहत मुख्य हाईवे, जिसमें नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी रोड शामिल हैं, पर ई-रिक्शा के संचालन पर पूर्ण रोक लगा दी गई है।

जीरो जोन में निम्नलिखित मार्गों पर तिपहिया और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे:

  • मंगलपडाव टैम्पू स्टैण्ड से सिंधी चौराहे की ओर
  • सरगम टैम्पू स्टैण्ड से हिन्दु धर्मशाला की ओर
  • भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड से कालाढुंगी तिराहा की ओर
  • नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज चौराहा की ओर

आगामी त्योहारों के मद्देनजर संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस इन क्षेत्रों में चेकिंग कर तिपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है।

नैनीताल पुलिस ने ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी चालकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित स्टैण्ड से ही वाहनों का संचालन करें और यातायात नियमों का पालन करके हल्द्वानी में सुगम यातायात व्यवस्था में सहयोग दें।

error: Content is protected !!