Corbett National Park के फाटो जोन में नियमों का उल्लंघन, जिप्सी सफारी पर लगा प्रतिबंध

Corbett National Park
ख़बर शेयर करे :

नैनीताल के रामनगर स्थित Corbett National Park के नजदीकी फाटो जोन में नियमों के उल्लंघन पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक जिप्सी सफारी, उसके चालक और नेचर गाइड को अनिश्चितकाल के लिए बैन कर दिया है।

वनप्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि बीते दिनों फाटो जोन में जिप्सी सफारी के दौरान एक विशालकाय हाथी के बेहद नजदीक ले जाने का मामला सामने आया था। जांच में चालक और गाइड की लापरवाही सामने आई।

इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें फाटो जोन से बैन कर दिया गया है। डीएफओ ने चेतावनी दी है कि आगे भी अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिखता है कि चालक ने जिप्सी को विशालकाय हाथी के बिलकुल नजदीक ले गया था। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना पर्यटकों की जान भी जा सकती थी।

error: Content is protected !!