ऋषिकेश में 90% बनकर तैयार हुआ केबल ग्लास ब्रिज! इस दिन होगा उद्घाटन – Glass Bridge in Rishikesh

ऋषिकेश में 90% बनकर तैयार हुआ केबल ग्लास ब्रिज! इस दिन होगा उद्घाटन – Glass Bridge in Rishikesh
ख़बर शेयर करे :

India First Cable Glass Bridge Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में देश का पहला केबल ग्लास ब्रिज बनकर तैयार हो रहा है। ये करीब 90% तक बनकर तैयार(Glass Bridge in Rishikesh) हो गया है। ये पुल मॉडर्न और धार्मिक महत्व का एक सुंदर मेल है। ये भारत का पहला ऐसा पुल होगा जिसमें केबल के साथ कांच का रास्ता है। इस ग्लास ब्रिज का नाम bajrang setu rishikesh है। चलिए इस आर्टिकल में इस ब्रिज के बारे में विस्तार से जानते है। साथ ही जानते है कि ये कबतक बनकर तैयार हो जाएगा।

Indias First Cable Glass Bridge Rishikesh भारत का पहला केबल ग्लास ब्रिज ऋषिकेश में

भारत का पहला केबल ग्लास ब्रिज बज्रंग सेतु (bajrang setu rishikesh) गंगा नदी पर बन रहा है। ये ऋषिकेश के पुराने लक्ष्मण झूले(new laxman jhula rishikesh) की जगह लेगा। बताते चलें कि लक्ष्मण झूले को साल 2019 में सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया था।

new laxman jhula rishikesh

ऋषिकेश के केबल ग्लास ब्रिज बनाने में खर्च

इस केबल ग्लास ब्रिज की लंबाई 132 से 133 मीटर है। तो वहीं चौड़ाई 8 मीटर है। पैदल चलने के लिए दोनों तरफ 1.5 मीटर चौड़े साफ कांच के रास्ते हैं। कांच की मोटाई 65-66 मिलीमीटर है जो इसे काफी सुरक्षित और मजबूत बनाती है।

केबल मजबूत स्टील के बने हैं। इसका प्रवेश द्वार को केदारनाथ मंदिर से प्ररित होकर बनाया गया है। पुल के निर्माण में करीब 70 करोड़ रूपए का खर्च आया है। उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग ने मिलकर ये प्रोजेक्ट बनाया है।

Uttarakhand

पुल की खास विशेषताएं glass bridge rishikesh

वैसे तो पुल केवल पैदल चलने वाले लोगों के लिए है। हालांकि बीच में पांच मीटर चौड़ा स्टील का डेक भी है। जिससे दो पहिए वाहन आसानी से इसे पार कर लें। हालांकि दो पहिए वाले वाहनों के लिए सीमित अनुमति होगी। जिससे पैदल जाने वाले यात्रियों को दिक्कत ना हो।

Cable Glass Bridge Rishikesh

ऊपर से गंगा नदी का खूबसूरत नजारा यात्रियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। सुरक्षा के लिए मॉडर्न सेंसर लगाए गए हैं। ये हवा और भूकंप के लिए लगाए गए है।

कब होगा पुल का उद्घाटन rishikesh glass bridge opening date

खबरों की माने तो ऋषिकेश का केबल ग्लास ब्रिज यानी बज्रंग सेतु का उद्घाटन दिसंबर 2025 के अंत(glass bridge in rishikesh opening date) तक हो सकता है। ये पुल 90% तक कम्पलीट हो गया है। अगले साल की शुरुआत में ये पुल पूरी तरह से खुल जाएगा। ये ना सिर्फ ऋषिकेश की खूबसूरती को चार चांद लगाएगा। बल्कि इससे स्थानीय दुकानदारों और होटलों को भी फायदा होगा।

glass bridge in rishikesh ticket price

ऋषिकेश का बजरंग सेतु पुल यानी कांच के इस पुल के टिकट की कीमतें अभी फिलहाल तय नहीं की गई है। ये अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। खबर है कि जल्द ही टिकट का प्राइस बताया जाएगा।